छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं रवनित : मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद ने लेफ्टिनेंट रवनीत को किया सम्मानित
कोईलवर.
नगर पंचायत कोईलवर के वार्ड 01 कटकैरा निवासी जगन्नाथ सिंह के सुपुत्र रवनीत के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन के बाद नगर में खुशियों का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा है. इसी कड़ी में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सरताज आलम उर्फ सोनू खान लेफ्टिनेंट रवनीत के घर कटकैरा पहुंचे और मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की.इस दौरान मुख्य पार्षद सोनू खान ने लेफ्टिनेंट रवनरत को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर उन्हें उनके इस सफलता को लेकर शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके पिता व मानसिक आरोग्यशाला के वरीय लिपिक जगन्नाथ सिंह को भी शॉल व बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट रवनरत की यह सफलता सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं है. यह पूरे कोईलवर नगर पंचायत के लिए गर्व का विषय है और हम सभी नगरवासी अपने बेटे की इस सफलता पर गौरवान्वित हैं. नयी पीढ़ी जो सरकारी नौकरी और फौज की तैयारी कर रहे हैं उनके किये रवनीत ने रोल मॉडल बनने का काम किया है. छात्रों को इनसे प्रेरणा ले सफलता की सीढ़ी चढ़नी चाहिए. मौके पर नगर के वार्ड 01 के पार्षद गुड्डू कुशवाहा समेत दर्जनों लोग मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
