यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए डीएम-एसपी ने किया शहर का निरीक्षण
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया.
आरा. शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान नगर क्षेत्र में यातायात के सुचारु संचालन हेतु विभिन्न आवश्यक उपायों की पहचान की गयी. जिला पदाधिकारी ने रेलवे स्टेशन रोड के समीप अस्थायी रूप से लगने वाले सभी ऑटो को हटाकर सरकारी बस स्टैंड परिसर में उपलब्ध स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया तथा नगर आयुक्त को अस्थायी ऑटो स्टैंड की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही निजी बस स्टैंड के पास निर्मित चेक पोस्ट का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर संबंधित पदाधिकारियों को उसे शीघ्र कार्यशील बनाने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने कायमनगर-जीरो माइल फोरलेन सड़क के शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को निर्देशित किया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां यातायात के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) एवं अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही बस स्टैंड के बाहर जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने धरहरा पुल क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अंचलाधिकारी, आरा सदर को धरहरा पुल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. आरा बस स्टैंड से लेकर धरहरा तक सड़क किनारे किए गए सभी अवैध कब्जों को हटाने हेतु भी स्पष्ट निर्देश दिये गये. प्रशासन का लक्ष्य शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना तथा नागरिकों को जाम की समस्या से स्थायी राहत दिलाना है.
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी, भोजपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक), कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
