उदवंंतनगर में जीविका दीदी का अधिकार केंद्र का शुभारंभ
प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में दीदी का अधिकार केंद्र का शुभारंभ बीडिओ ने किया शुभारंभ
दवंंतनगर.
प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में दीदी का अधिकार केंद्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने किया. महिला सशक्तीकरण के मामले में यह अधिकार केंद्र मिल का पत्थर साबित होगा. अब महिलाएं घरेलू हिंसा के साथ-साथ बाहरी उत्पीड़न का शिकार होने पर अपनी शिकायतें जीविका द्वारा संचालित दीदी अधिकार केंद्र में दर्ज करा सकेंगी. कार्यक्रम के शुभारंभ में पहले फीता काटा गया. उसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने कहा कि परिवार हो अथवा समाज अपनापन बना कर रखना जरूरी है. आपसी तालमेल व एक दूसरे को सम्मान देना आवश्यक है. घर में पति-पत्नी हो अथवा सास-बहू सब एक दूसरे का सम्मान करे तो घरेलू हिंसा को रोका जा सकता है. सरकार ने घरेलू हिंसा व बाहरी उत्पीड़न को रोकने के लिए जीविका दीदी का अधिकार केंद्र को शिकायत केंद्र के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है. अब पीड़ित महिलाएं अधिकार केंद्र में शिकायत दर्ज कर सकेंगी. पहले जीविका के स्थानीय इकाई के स्तर पर समाधान करने की कोशिश की जायेगी. अगर समाधान नहीं हो पता है तो प्रखंड स्तरीय कमेटी जिसका नेतृत्व बीडीओ करेंगे उसके माध्यम से पीड़ित को समाधान दिलाने का प्रयास किया जायेगा. पंचायत स्तर पर शिकायत की जांच सीआरपी करेंगे. दीदी अधिकार को-ऑर्डिनेटर जांच रिपोर्ट को प्रखंड स्तरीय कमेटी को सौंपेंगे. जीविका दीदियां पीड़िता के घर जाकर समझाने बुझाने का काम करेंगी. बीपीएम विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि रैगिंग वगैरह को रोकने का प्रयास किया जायेगा. सीआरपी की अनुशंसा पर गांव की अंधेरी गलियों में लाइट की व्यवस्था करा कर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने का हर संभव प्रयास होगा. मौके पर एरिया कोआर्डिनेटर खुशबू रानी, शुभ्रा ,सीसी राजीव कुमार, पिंटू कुमार, पंकज कुमार,रीतू कुमारी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह,मंजू सिन्हा,खुशी सिंह मुख्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
