लापरवाही करनेवाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

बीडीओ की अध्यक्षता में विकास मित्र व स्वच्छता पर्यवेक्षकों की बैठक हुई

By DEVENDRA DUBEY | December 19, 2025 5:47 PM

उदवंंतनगर.

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर की अध्यक्षता में विकास मित्र व स्वच्छता पर्यवेक्षकों की बैठक हुई, जिसमें बीडीओ ने सभी महादलित टोलों में सरकार प्रायोजित सभी सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के सख्त आदेश दिये. बैठक में स्वच्छता, शौचालय, पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास आदि चर्चा का केंद्र बिंदु रहा. संबंधित पंचायतों के विकास मित्र व स्वच्छता पर्यवेक्षक को महादलित टोलों में सफाई सुनिश्चित करवाने तथा शौचालय पर विशेष फोकस करने का आदेश दिया. पेंशन के लाभुकों की किसी भी तरह की परेशानी को यथाशीघ्र दूर करने को कहा. जिस लाभुक का केवाइसी नहीं हुआ है अथवा उसका पेंशन बाधित है वैसे लाभुकों को चिह्नित कर उनका कार्य निष्पादन कराया जाये. उन्होंने सख्त लहजे में आदेशित किया कि लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी विकास मित्र व स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है