गड़हनी में सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
मौके पर जुटी रही लोगों की भीड़
गड़हनी.
स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी में सोमवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. बनास नदी पुल के उतर कई अवैध दुकान व मकानों को तोड़ा गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व गड़हनी अंचल सीओ दीपा कुमार, गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत कर रहे थे. बुलडोजर सब्जी बाजार के पास से दोपहर एक बजे चलना शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे बनास नदी के पास जाकर समाप्त हो गया है. इस दौरान जिनका अतिक्रमण हटाया गया है, वे लोग प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगा रहे थे. गड़हनी में चार दिसंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है, लेकिन चारों दिन बनास नदी के पुल के उतर ही चलता रहा. दक्षिण मात्र एक दो दुकानों को हटाया गया. बाकी दर्जनों लोग अपनी दुकान खुद हटा लिये थे. वहीं बनास नदी पुल के दक्षिण आरा-सासाराम स्टेट हाइवे के पश्चिम में अभी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला ही नहीं. जिनकी ठेला व झोंपड़ीनुमा दुकान टूटी है उनका कहना है कि खाली गरीबों पर बुलडोजर चल रहा है. जो लोग बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाये हैं या घर से बाहर शेड व सीढ़ी बनाये हैं, उन पर बुलडोजर नहीं चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
