नकदी चोरी के मामले में पंप कर्मी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
चोरी गया दो लाख साढ़े सोलह हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं एक मोबाइल बरामदटाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित स्टेट बैंक के समीप गुरुवार के शाम हुई थी घटना
आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित स्टेट बैंक के समीप बीते गुरुवार की शाम पंप कर्मी से चोरी गये रुपये के मामले का टाउन थाना पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल पंप कर्मी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी उनके घर से शुक्रवार को की. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी सूत्रों के आधार पर तीनों बदमाशों की पहचान की. उनके पास से चोरी गये दो लाख साढ़े 16 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक बाइक एवं मोबाइल को बरामद किया. गिरफ्तार बदमाशों में जिले के आयर थाना क्षेत्र के मोरसिया गांव निवासी मनोज कुमार सिंह का पुत्र सह पंप कर्मी धीरज कुमार सिंह उर्फ बंटी, उसी गांव के निवासी उमेश सिंह का पुत्र अर्जुन कुमार सिंह उर्फ चुटुर एवं अनिल कुमार सिंह उर्फ मैन सिंह का पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं. तीनों बदमाश साथी बताये जा रहे हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. बताया कि गिरफ्तार पेट्रोल पंप कर्मी धीरज कुमार सिंह उर्फ बंटी रोज पेट्रोल पंप से पैसे लेकर बैंक में जमा करने जाता था. उसी के द्वारा इस पूरी घटना की साजिश रची गयी थी. गुरुवार की शाम वह दो लाख साढ़े सोलह हजार रुपये एक बैग में लेकर बैंक में जमा करने जाने क्रम में उसने अपने साथी अर्जुन कुमार सिंह उर्फ चुटूर एवं छोटू कुमार को साजिश के तहत जेल रोड स्थित स्टेट बैंक के पास बुलाया और बैग को काटकर उन्हें पैसे दे दिया, जिससे बाद उसी के द्वारा टाउन थाने में अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके बैग से पैसे निकाल ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उनकी पहचान की. इसके बाद पुलिस ने पहले पंप कर्मी धीरज कुमार सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके दो साथी अर्जुन कुमार सिंह उर्फ चुटूर एवं छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया.पूछताछ के दौरान पेट्रोल पंप कर्मी धीरज कुमार सिंह उर्फ बंटी द्वारा बताया गया कि उसी के द्वारा यह साजिश रची गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
