Ara Election News : मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बिहार में अमूल चूल परिवर्तन : अनिल हेगड़े

जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अनिल हेगड़े और जदयू नेता आफाक अहमद खान ने कोईलवर नगर पंचायत में जनता के साथ बैठक की.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 1, 2025 10:49 PM

आरा. जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अनिल हेगड़े और जदयू नेता आफाक अहमद खान ने कोईलवर नगर पंचायत में जनता के साथ बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष सरताज आलम ने की, और इस मौके पर महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या देखी गयी. बैठक में आगत अतिथियों का स्वागत नगर पंचायत के अध्यक्ष सरताज आलम ने अंग वस्त्र और फूल माला से किया. पूर्व सांसद अनिल हेगड़े ने अपने संबोधन में कहा कि जहां एक ओर देश और बिहार तेज़ी से विकास कर रहे हैं, वहीं संदेश आज भी विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं से आम जनता में खुशी और उत्साह है. एनडीए के साथ उनका समर्थन बढ़ा है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार संदेश में परिवर्तन की लहर है और जनता जदयू के प्रत्याशी राधा चरण साह को अपना वोट देने के लिए तैयार है. वहीं, जदयू नेता आफाक अहमद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अल्पसंख्यकों के लिए की गयी विकास योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही अल्पसंख्यकों के सच्चे हितैषी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर जदयू के प्रत्याशी राधा चरण साह को अपना वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. इस बैठक में नगर पंचायत के हजारों लोग उपस्थित थे और उनका समर्थन जदयू के प्रत्याशी राधा चरण साह के लिए देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है