विद्यालय से क्षितिज बच्चों को घर-घर ढूंढ़ेगी सरकार

06 से 14 तथा 15-19 आयु वर्ग के विद्यालय में अनामांकित या क्षितिज बच्चों पर फोकस

By DEVENDRA DUBEY | December 19, 2025 5:54 PM

उदवंंतनगर.

06 से 14 तथा 15-19 आयु वर्ग के विद्यालय में अनामांकित या क्षितिज बच्चों को सरकार ढूंढ़ेगी. इसके लिए गृहवार सर्वेक्षण कर आंकड़ा जुटाया जायेगा. जिसका उद्देश्य बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन करना तथा शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है. इसको लेकर उदवंतनगर स्थित राम-जानकी 2 उच्च विद्यालय में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों को बिहार शिक्षा परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सर्वे कैसे करें की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 06-14 आयु वर्ग तथा 15 -19 आयु वर्ग के विद्यालय से अनामांकित अथवा क्षितिज बच्चों का सर्वे कर विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना सरकार का लक्ष्य है, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित न हो सके. मौके पर अन्य प्रशिक्षक अतुल रधुवंशी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है