Bhojpur News : अवैध हथियार के साथ फेसबुक पर पोस्ट किया फोटो, देसी बंदूक के साथ गिरफ्तार

तीयर थाने की पुलिस द्वारा अवैध देसी बंदूक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वह तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव निवासी स्व. महावीर यादव का पुत्र सचिन कुमार है. शुक्रवार की रात उसे उसके घर से पकड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:18 PM

आरा. तीयर थाने की पुलिस द्वारा अवैध देसी बंदूक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वह तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव निवासी स्व. महावीर यादव का पुत्र सचिन कुमार है. शुक्रवार की रात उसे उसके घर से पकड़ा गया है. उसके पास से सिंगल बैरल का एक देसी बंदूक और एक मोबाइल बरामद किया गया है. एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की ओर से शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि हुलास टोला निवासी एक व्यक्ति अपने घर में अवैध बंदूक के साथ गांव में देखा गया है. वह किसी वारदात को अंजाम देने वाला है. सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से छापेमारी कर उसे देसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि 20 फरवरी को गिरफ्तार अपराधी सचिन कुमार ने अपने फेसबुक आइडी पर पिस्टल के साथ खुद का फोटो शेयर किया गया था. उसमें लिखा गया था कि वह एक गैंग का सदस्य है. 21 फरवरी को पुलिस को उसकी सूचना मिली. उसके बाद उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक करते हुए टेक्निकल आधार पर शुक्रवार की रात उसे गिरफ्तारी किया गया. तलाशी के दौरान उसके घर से एक सिंगल बैरल देसी बंदूक बरामद की गयी. इस संबंध में सचिव कुमार के खिलाफ तीयर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है