निरीक्षण के दौरान गायब मिले कई अधिकारी और कर्मी

एसडीओ ने किया अलग-अलग कार्यालयों का औचक निरीक्षणबगैर सूचना गायब पदाधिकारियों और कर्मियों को नोटिस

By DEVENDRA DUBEY | December 17, 2025 2:30 PM

पीरो.

बुधवार को पीरो एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने पीरो और चरपोखरी प्रखंड के प्रखंड, अंचल और मनरेगा समेत कई अन्य विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मनरेगा के पीओ अनिल कुमार दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतीश मौर्य, सांख्यिकी पदाधिकारी विकास कुमार, बीसीओ ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार, कुणाल कुमार, चरपोखरी के पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा अलग-अलग कार्यालयों से करीब दो दर्जन कर्मी बगैर सूचना गायब पाये गये. कार्यालय सूत्रों के अनुसार पीरो एसडीओ ने पीरो में प्रखंड, अंचल, मनरेगा, सीडीपीओ कार्यालय के अलावा अग्निशमन विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद एसडीओ ने चरपोखरी में भी अलग- अलग कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पीरो के मनरेगा कार्यालय और सीडीपीओ कार्यालय से सबसे अधिक कर्मी गायब पाये गये. निरीक्षण के दौरान गायब पाये गये सभी अधिकारियों और कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. एसडीओ के अनुसार संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर गायब अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर एसडीओ के औचक निरीक्षण को लेकर विभिन्न विभागों के कार्यालयों में हड़कंप की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है