पूर्वी गुमटी के फुट ओवरब्रिज के खंभों पर चढ़ गया गाटर
आगामी चार जनवरी को हो सकता है इसका उद्घाटन
आरा
. पूर्व मध्य रेलवे के आरा जंक्शन के पूर्वी गुमटी के पास बन रहे फुटओवर ब्रिज का काम बुधवार से शुरू हो गया. उक्त काम को देखते हुए रेलवे ने अप एवं डाउन दोनों लाइन पर ब्लॉक लिया गया था. ब्लॉक लगने से दोनों लेन की ट्रेनें दो घंटे तक जहां- तहां खड़ी रहीं. उन ट्रेनों के यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. शाम चार बजे के बाद दोनों लेन पर खड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. दानापुर से आये टेक्नीशियन ने पहले दिन दो गाटर को चढ़ाया. बुधवार को दानापुर रेल मंडल से क्रेन यांत्रिक मशीन के साथ-साथ टेक्नीशियन का दल आया हुआ था. इस काम को लेकर अप और डाउन का परिचालन बंद कर दिया गया था. बता दें कि ब्लॉक का समय एक बजे से लेकर शाम चार बजे तक निर्धारित था. वहीं, सुरक्षा के ख्याल से रेलवे ट्रैक पर आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था, ताकि लोगों को कार्य स्थल से दूर रखा जाये. गाटर चढ़ाने के दौरान देखने के लिए लोगों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गयी, जिसे आरपीएफ के जवानों ने ट्रैक से हटाया.नये साल के चार जनवरी को हो सकता है ब्रिज का उद्घाटन पूर्वी रेलवे गुमटी पर बहुप्रतीक्षित फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो नये साल की शुरुआत में उद्घाटन होना है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है, चार जनवरी, 2026 को इसका उद्घाटन होने की संभावना है. फुट ओवरब्रिज को लेकर आरा सांसद दानापुर डीआरएम से मिले थे बता दें कि यह काम पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की पहल पर 2021 में शुरू हुआ था, लेकिन कई बार इसमें देरी हुई है. इस पर प्रभात खबर ने खबर प्रकाशित किया गया, जिस पर स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए डीआरएम से मिलकर काम की प्रगति की जानकारी ली और जल्द पूरा करने पर जोर दिया था, जिसके बाद यह समय-सीमा तय हुई है. क्या कहते हैं अधिकारीरेलवे अधिकारी बताते हैं कि ब्रिज की लंबाई 62 मीटर और रैंप की लंबाई 132 मीटर होगी और इसे 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
