चार जनवरी तक हटाएं अतिक्रमण, नहीं तो पांच को चलेगा बुलडोजर

प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को दिया समय

By DEVENDRA DUBEY | December 17, 2025 2:34 PM

उदवंंतनगर.

प्रखंड क्षेत्र के छोटी सासाराम खेल मैदान में एक बार फिर से बुलडोजर चलने की संभावना है. प्रशासन ने चार जनवरी तक स्वयं से अतिक्रमण मुक्त करने की समय सीमा तय की है. नहीं तो पांच जनवरी को बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने को कहा है.

इसको लेकर अंचल कार्यालय द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल व अनुमंडल स्तरीय दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है. सभी 45 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अंचल कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के संबंध में पूछने पर अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि सीडब्लूजेसी सं 17622/17 में पारित आदेश के अनुपालन में ग्राम पंचायत छोटा सासाराम मौजा सरैंया के खेल मैदान (पड़ाव) जिसका थाना संख्या 313 खाता संख्या 256 खेसर 705 रकबा 5 एकड़ 10 डिसमिल भारत सरकार की भूमि दर्ज है, जिस पर अतिक्रमण वाद संख्या 03 /17- 18 संधारित कर विधिवत प्रक्रिया के तहत 16 अप्रैल 2023 को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. उक्त भूमि पर फिर से अतिक्रमण करने की शिकायत मिल रही है. इसके संबंध में सभी अतिक्रमणकारियों को दिनांक 4 जनवरी तक स्वयं खाली करने हेतु नोटिस भेजा गया है.युक्त निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण न हटाने के उपरांत 5 जनवरी को बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने हेतु अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तथा अनुमंडल स्तर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है