कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

संदेश थाना पुलिस को छापेमारी के दौरान मिली सफलता

By DEVENDRA DUBEY | May 14, 2025 6:02 PM

आरा

. संदेश थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार को भटौली गांव में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास एक कट्टा बरामद हुआ. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक राज ने की. आरोपित संदेश थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी पंकज कुमार एवं शिवमोहर भगत हैं. एसपी ने बताया 13 मई को संदेश थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भटौली गांव में छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक कट्टा बरामद हुआ. गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष संदेश एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा बल का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है