खुद को तांत्रिक बताने वाले ने तीन पत्नियों को मारपीट कर छोड़ा, देह व्यापार के लिए दबाव बनाया
चौथी शादी की, अब तीनों ने किया केस, गया जेल
कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के पुरदिलगंज निवासी और खुद को तांत्रिक बताने वाले एक व्यक्ति को गीधा पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया. गीधा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के पुरदिलगंज गांव के रहनेवाले तथाकथित तांत्रिक निराला कुमार पिता ज्ञानचंद राय एवं उनके भाई विक्की कुमार को पहली, दूसरी एवं तीसरी पत्नी के रहते हुए तीनों शादियों को छिपाकर चौथी पत्नी से शादी करने, प्रत्येक पत्नी से छिपाकर अगली शादी करने, सभी पूर्व पत्नियों को मारपीट एवं प्रताड़ित करने, इस मामले की वादिनी से जबरन देह व्यापार कराने का प्रयास करने, गर्भपात कराने एवं जबरन जहरीला पदार्थ देकर इस कांड की वादिनी अपनी दूसरी पत्नी छाया (काल्पनिक नाम) की हत्या करने के प्रयास में गीधा थाना कांड संख्या 119/25 अंकित कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके पूर्व तीनों पत्नियों ने मारपीट एवं प्रताड़ना से तंग होकर अलग-अलग जगहों पर छिपकर रह रही हैं तथा तंगहाली में जीवन व्यतीत कर रही हैं. निराला कुमार के काले करमाने में उसका छोटा भाई विक्की कुमार भी सहयोग करता था तथा पूर्व पत्नियों पर बुरी नजर भी रखता था. गिरफ्तार निराला कुमार तथाकथित तांत्रिक के रूप में घरों में भूत प्रेत एवं बुरी नजर से बांधने का काम, भूत झाड़ने के नाम पर भोली भाली महिलाओं को ठगने एवं अन्य कार्यों में संलिप्त रहता था. इधर सदर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गीधा पुलिस ने तथाकथित तांत्रिक द्वारा तीन पत्नियों को मारपीट प्रताड़ित कर छोड़ने और चौथी शादी कर जबरन देह व्यापार करवाने को दबाव बनाने को लेकर जेल भेजा है. अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
