पति के थप्पड़ जड़ने पर पत्नी ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी, मातम

गड़हनी थाना क्षेत्र के असलान गांव में बुधवार की रात हुई घटना

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:27 PM

आरा. जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के असलान गांव में बुधवार की रात पति के दो थप्पड़ जड़ने पर पत्नी ने गुस्से में आकर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर गांव में सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतका गड़हनी थाना क्षेत्र के असलान गांव निवासी पप्पू सिंह की 32 वर्षीया पत्नी पूजा देवी उर्फ फूल कुमारी है. इधर मृतका के मामा पप्पू सिंह ने बताया कि उसकी भांजी की तबीयत काफी खराब थी. वह अपनी पत्नी के साथ अपनी भांजी को डॉक्टर से दिखाने के लिए गड़हनी बाजार गया था. उसे दिखाने के बाद उसने अपनी भांजी को दवा दिलायी. जब वह घर पर लौटा, तो उसकी पत्नी द्वारा उसकी बहन और भांजे को गाली-गलौज किया जाने लगा, तभी उसने अपनी पत्नी को गाली देने के लिए मना किया, पर वह नहीं मानी. इसी बात पर गुस्से में आकर उसने उसे दो थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वह अपने कमरे में गयी और पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. इसके पश्चात उसने इसकी सूचना अपनी पत्नी के मायकेवालों एवं स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. वहीं इस मामले में गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मृतका के मायकेवालों द्वारा ही लिखित आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वह बराबर बीमार रहती थी, जिसके कारण वह चिड़चिड़ी हो गयी थी. उस आवेदन में उनके द्वारा ससुरालवालों पर किसी प्रकार का कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थी एवं अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी. उसे तीन पुत्री वंदना,प्रीति,कृति व दो पुत्र विक्की एवं विवेक है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version