पल्स पोलियो अभियान की सफलता केलिए निकाली जागरूकता रैली

आज से 20 दिसंबर तक चलेगा अभियान

By DEVENDRA DUBEY | December 15, 2025 7:52 PM

बड़हरा.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा के प्रांगण से सोमवार को 16 से 20 दिसंबर तक चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं ने “दो बूंद जिंदगी की” का नारा लगाते हुए आमजन से बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाने की अपील की.

रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि शून्य से पांच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें, ताकि देश को पोलियो मुक्त बनाये रखने का लक्ष्य कायम रह सके. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी यूनिसेफ पीएनसी अनिल कुमार ने बताया कि पहले यह अभियान 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसकी तिथि में बदलाव किया गया है. अब यह अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक संचालित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना अनिवार्य है, जिससे देश को पूरी तरह पोलियो मुक्त बनाया जा सके. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 98 दल गठित किये गये हैं, जो प्रखंड के सभी गांवों में जाकर घर-घर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे. इसके अतिरिक्त 8 ट्रांजिट टीमों का भी गठन किया गया है, प्रमुख चौक-चौराहों तथा विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी.स्वास्थ्य कर्मियों ने अभिभावकों से अपील किया कि वे अभियान के दौरान अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर दिलाएं और इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है