एमएलसी ने किया नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन

जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र की उत्तरदाहां पंचायत अंतर्गत अरैला गांव में हुआ कार्यक्रम

By DEVENDRA DUBEY | June 3, 2025 7:18 PM

जगदीशपुर

. प्रखंड क्षेत्र की उत्तरदाहां पंचायत अंतर्गत अरैला गांव में मंगलवार को विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह ने योजना एवं विकास विभाग से बनी चार लाख 94 हजार 300 की लागत से ईंट सोलिंग और पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य मोहम्मद मुस्लिम ने की. मां काली मंदिर के पास उद्घाटन में विधान परिषद के सदस्य को जिला परिषद सदस्य ने फूल माला व गमछा देकर सम्मानित किया. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि काली मंदिर स्थान तक जाने के लिए सड़क नहीं थी. कच्ची सड़क होने की वजह से पूजा करने जाने में माताओं, बहनों को काफी दिक्कत हो रही थी. उपस्थित लोगों ने सड़क बनाने के लिए विधान परिषद सदस्य को आभार व्यक्त किया. इस मौके पर राम सुरेश सिंह, वार्ड सदस्य बीरबल सिंह, धनंजय पाठक, शंकर राम, दिनेश राम, शिवरतन यादव, चंदन शाह, अश्विनी यादव, बबलू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है