आरा. नवादा थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जगदेव नगर स्थित उसके मौसेरे भाई के घर से की गयी. गिरफ्तार आरोपित की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव निवासी स्व. इंद्रदेव सिंह के पुत्र बैजनाथ यादव उर्फ बैजू सिंह के रूप में की गयी है. मामले में बताया गया है कि अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र सूर्य नारायण सिंह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ कोठी बजारी मुहल्ले में खटाल चलाते हैं. वर्ष 2017 में संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी अवधेश यादव, जो वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के मिल्की अनाइठ में खटाल चलाते हैं, ने सूर्य नारायण सिंह से जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर ढाई लाख रुपये उधार लिया था. आरोप है कि इसी वर्ष 12 जनवरी को जब सूर्य नारायण सिंह रुपये की मांग करने गये, तो अवधेश यादव ने गाली-गलौज करते हुए चापाकल के हैंडल से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. इस संबंध में पीड़ित द्वारा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित बैजनाथ यादव उर्फ बैजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपित पकड़ाया
नवादा थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी चांदी थाना क्षेत्र के नरही गांव स्थित उसके घर से की. गिरफ्तार चांदी थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी स्व. विदेशी चौहान का पुत्र लक्ष्मण चौहान है. बता दें कि बीते तीन नवंबर, 22 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी शंभू राय ने चांदी थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी स्व. विदेशी चौहान के तीन पुत्र लक्ष्मण चौहान, सत्यनारायण चौहान एवं रामदेव चौहान से जमीन ली थी. उस समय उनके द्वारा एक लाख 42 हजार रुपये दिये गये थे. जब वह निबंधन कार्यालय में जमीन की रसीद काटने गये, तभी उन्हें मालूम हुआ कि वह फर्जी है जिसके बाद उनके द्वारा थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
