13247/48 कैपिटल एक्सप्रेस को आरा जंक्शन तक विस्तार किया गया था, लेकिन अब तक इस ट्रेन के कोच बोर्ड पर पुराने गंतव्य स्टेशन का नाम ही प्रदर्शित हो रहा है.

रेलवे द्वारा यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए हाल ही में गाड़ी संख्या 13245/46 & 13247/48 कैपिटल एक्सप्रेस को आरा जंक्शन तक विस्तार किया गया था, लेकिन अब तक इस ट्रेन के कोच बोर्ड पर पुराने गंतव्य स्टेशन का नाम ही प्रदर्शित हो रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 8, 2025 10:20 PM

आरा. रेलवे द्वारा यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए हाल ही में गाड़ी संख्या 13245/46 & 13247/48 कैपिटल एक्सप्रेस को आरा जंक्शन तक विस्तार किया गया था, लेकिन अब तक इस ट्रेन के कोच बोर्ड पर पुराने गंतव्य स्टेशन का नाम ही प्रदर्शित हो रहा है. इससे यात्रियों को खासकर सामान्य (जनरल) कोच में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, कई यात्री ट्रेन के कोच और बोर्ड पर न्यू जलपाईगुड़ी/कामाख्या से राजेंद्रनगर तक का नाम अंकित होने के कारण गंतव्य स्टेशन को लेकर भ्रमित हो रहे हैं. पहले यह ट्रेन पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से कामाख्या/सिलीगुड़ी तक चलती थी, लेकिन बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए इसका विस्तार अब आरा स्टेशन तक कर दिया गया है. हालांकि, रेलवे द्वारा समय सारिणी में बदलाव और संचालन की औपचारिक घोषणा के बावजूद ट्रेन बोर्ड में आरा जंक्शन का नाम नहीं जोड़ा गया है. यात्रियों का कहना है कि बोर्ड पर पुराने गंतव्य स्टेशन के नाम होने से उन्हें गंतव्य स्टेशन का सही पता नहीं चल पा रहा है, खासकर सामान्य कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को इस वजह से परेशानी होती है. इस पर स्थानीय यात्रियों ने रेलवे से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, जिसमें स्टेशन एनाउंसमेंट और कोच बोर्ड पर नया रूट अपडेट करने का आग्रह किया गया है ताकि भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके और यात्रा सुचारू रूप से चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है