डीआइजी ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक राज सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूदसदर एसडीपीओ वन एवं सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय का भी किया निरीक्षणपुलिस अस्पताल का निरीक्षण कर पर्याप्त दवा उपलब्ध कराने को कहा
आरा.
शाहाबाद रेंज के डीआइजी सत्य प्रकाश ने शनिवार को भोजपुर पुलिस केंद्र के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था और सिपाहियों के अनुशासन की गहनता से समीक्षा की और उनके परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के प्रशिक्षण सिपाहियों की सराहाना की. वहीं अन्य प्रशिक्षुओं को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दिया, ताकि वह भविष्य में कुशल और अनुशासित पुलिसकर्मी बनकर राज्य का सेवा कर सकें. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राज सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. दूसरी तरफ शाहाबाद रेंज के डीआइजी सत्य प्रकाश द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के कार्यालय एवं सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का गहन निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीआइजी सत्य प्रकाश ने कार्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और विशेष प्रतिवेदित पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी और अपराध अनुक्रमणी जैसे महत्वपूर्ण अभिलेखो की जांच की. उन्होंने लंबित विशेष व अविशेष कांडो, अंचलवार, थानावार, लंबित मामलों, एवं वारंट, कुर्की की स्थिति की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों को कम करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावे उन्होंने पुलिस अस्पताल का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पुलिस बल के लिए पर्याप्त दवाइयां और विशेष डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
