जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम में एसपी ने सुनी जनता की समस्या

त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश

By DEVENDRA DUBEY | December 13, 2025 6:59 PM

आरा

. पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने शनिवार को नगर थाने में जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता से जुड़े मामलों को सुनकर उनके त्वरित समाधान करने के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी के जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम में ज्यादातर मामले भूमि विवाद, घरेलू विवाद, दहेज उत्पीड़न आदि से संबंधित आये. एसपी ने बताया जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस जनता संबंध को मजबूत करना और पुलिसिंग की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है. विगत 11 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक ने नवादा थाने में जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में एकत्रित हुए. बता दें कि एसपी का जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम आगामी 18 दिसंबर (गुरुवार) को आरा मुफस्सिल थाना में, 20 दिसंबर (शनिवार) को पीरो थाना में, 25 दिसंबर (गुरुवार) को उदवंतनगर थाना में तथा 27 दिसंबर (शनिवार) 25 को जगदीशपुर थाना में आयोजित किया जायेगा. जनता से संबंधित समस्याओं को सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखने का यह बेहतरीन अवसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है