बंगाल ने रोमांचक मुकाबले में 10 गोल से ओडिशा को हराया
मझौवा हवाई अड्डा मैदान पर राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के बीच कई रोमांचक मुकाबले आयोजित किये गये.
By AMLESH PRASAD |
December 27, 2025 7:33 PM
...
आरा. मझौवा हवाई अड्डा मैदान पर राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के बीच कई रोमांचक मुकाबले आयोजित किये गये. प्रतिस्पर्धाओं की शुरुआत सब जूनियर वर्ग में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मैच से हुई. इसमें पश्चिम बंगाल ने ओडिशा को दस गोल से हराया. सब जूनियर वर्ग के ही दूसरे मुकाबले में मणिपुर ने कर्नाटक को वाक ओवर दे कर सबको चौका दिया. जबकि आंध्रप्रदेश ने तेलंगाना को शून्य के मुकाबले 11 गोल से हराकर जीत हासिल की. सब जूनियर वर्ग के अन्य मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक से 03-01 से रोमांचक जीत हासिल की. इस बात की जानकारी देते हुए ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन के प्रदेश सचिव चंदन पाण्डेय ने बताया कि जूनियर वर्ग के खेले गये. पहले मैच में बिहार के खिलाड़ियों ने जम्मू कश्मीर को शून्य के मुकाबले 01 गोल से हराकर रोमांचक जीत हासिल की. जबकि जूनियर वर्ग के अन्य मुकाबले में ओडिशा ने तेलंगाना को 03 शून्य से हराया. वहीं केरला ने कर्नाटका को सात गोल से हराया. तमिलनाडु ने झारखंड को शून्य के मुकाबले 06 गोल से हराया. जबकि जूनियर वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को 13 शून्य से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसके साथ सीनियर वर्ग में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये. इसमें प्रादेशिक सेना ने छत्तीसगढ़ को 11 गोल से हराया. जबकि क्वार्टर फाइनल के दूसरे मुकाबले में मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 7 शून्य से हरा कर एक तरफा जीत हासिल की. भारतीय वायुसेना के हाथों बिहार के लड़कों को शिकस्त झेलनी पड़ी. सत्र की शुरुआत साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सुवेंद्रु मलिक एवं महासचिव दिनेश सर्वे जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर विंग कमांडर मदनलाल नायक जी चंद्र राव, प्रमोद तिवारी, पीके जोशी, डॉ कुमार विजेश, आदित्य कुमार, विकास कुमार, मिलिंद पटले एवं कई गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है