Bhojpuri News : पीरो बार चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी

पीरो. स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत कुल 21 पदों के लिए चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 8, 2025 10:44 PM

पीरो. स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत कुल 21 पदों के लिए चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन अलग अलग पदों के लिए कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. पीरो बार चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीरो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के तीन पद, महासचिव के एक पद, संयुक्त सचिव के तीन पद, सहायक सचिव के तीन पद, कोषाध्यक्ष के एक पद, अंकेक्षक के दो पद तथा कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों के लिए चुनाव कराया जाना है. चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था. नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद अध्यकाबपद के लिए दो, उपाध्यक्ष पद के लिए एक, महासचिव पद के लिए तीन, संयुक्त सचिव पद के लिए तीन, सहायक सचिव पद के लिए दो, कोषाध्यक्ष पद के लिए एक, अकेंक्षक पद के लिए तीन तथा कार्यसमिति सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है