Ara Election News : बिहार के विकास में एनडीए की अहम भूमिका : पवन सिंह

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने करनामेपुर हाइस्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार में हुए विकास कार्यों को लेकर एनडीए की सराहना की.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 1, 2025 10:44 PM

आरा. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने करनामेपुर हाइस्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार में हुए विकास कार्यों को लेकर एनडीए की सराहना की. उन्होंने कहा, पहले बिहार में जिस रास्ते से साइकिल तक नहीं गुजर पाती थी, आज उस रास्ते से बड़ी-बड़ी गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं. हर घर में बिजली आ रही है. पवन सिंह ने मोदी और नीतीश की जोड़ी को बिहार के विकास का कारण बताते हुए इसे एक हिट जोड़ी करार दिया.

उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से सीधे संवाद करते हुए एनडीए के प्रत्याशी राकेश रंजन को जीतने के लिए अपील की. पवन सिंह ने कहा, आज बिहारी का सम्मान बाहर के शहरों में भी हो रहा है और हमें गर्व है कि हम बिहारी हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनता से राकेश रंजन को दो नंबर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की. सभा में हजारों की संख्या में युवा, जो विभिन्न रंगों में रंगी हुई टोली में जुटे थे, पवन सिंह का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही पवन सिंह सभा स्थल पर पहुंचे, युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर शभूशरण मिश्र, भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा, राजकिशोर सिंह सहित कई प्रमुख नेतागण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है