एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड का किया भौतिक निरीक्षण

सिपाहियों के अनुशासित प्रदर्शन, निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता की सराहना की

By DEVENDRA DUBEY | December 16, 2025 6:09 PM

आरा.

पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने मंगलवार को नवीन पुलिस केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड का भौतिक निरीक्षण किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली. तत्पश्चात परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं परेड कौशल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पीटी एवं परेड अभ्यास का गहन अवलोकन करते हुए उनके अनुशासित प्रदर्शन, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की सराहना की गयी. साथ ही परेड के दौरान पायी गयी कमियों के निराकरण तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है