ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड में अलाव बना सहारा

ठंड लगने के कारण ज्यादातर लोग हो रहे बीमार

By DEVENDRA DUBEY | December 8, 2025 6:38 PM

शाहपुर.

दिसंबर महीना के आगमन के साथ ही जिले में कड़ाके की ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इन दिनों पछुआ ठंडी हवा ने जिले के मौसम में तेजी से बदलाव ला दिया है. हवा की वजह से तापमान में गिरावट आयी है. सर्द हवा चलने के कारण वातावरण में सिहरन और कनकनी बढ़ गयी है.

ऐसे में लोगों के लिए अलाव ही सहारा बन गया है. सर्द हवा से बढ़ी ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है. बढ़ी ठंड के कारण बच्चे सुबह में स्कूल या कोचिंग जाने से कतराने लगे हैं. पहले, तो बच्चे बेड छोड़ना नहीं चाहते. किसी तरह अगर बेड छोड़ भी दिये, तो स्कूल भेजना अभिभावकों के लिए मशक्कत भरा काम है.

अलाव की व्यवस्था नहीं :

ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से शहर के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे खासकर गरीब तबके के लोग सुबह-शाम ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं. लोगों ने अविलंब अलाव की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से असहाय लोगों ने की है.

ठंड से करें बचाव

: इन दिनों ठंड का प्रकोप सर्द पछुआ हवा ने बढ़ा दी है. इससे सभी उम्र के लोगों को बचना चाहिए. खासकर बच्चे व बुजुर्गों को ठंड से बचाना बेहद जरूरी है. इसके लिए गर्म खाना, गर्म कपड़ा व गर्म पानी आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है