सवारी बस की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी

उदवंतनगर गांव के समीप सोमवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 26, 2025 6:29 PM

आरा.

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव के समीप बस ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव निवासी महावीर नोनिया का 35 वर्षीय पुत्र अमरजीत नोनिया है.

वह मजदूरी करता है. इधर, जख्मी युवक की पत्नी ने बताया कि उसकी बेटी अनिशा कुमारी की 28 मई को तिलक एवं पांच जून को बारात आने वाली है, जिसको लेकर सोमवार की सुबह वह बाइक से अपने रिश्तेदार को लाने के लिए उदवंतनगर जा रहे थे. इसी दौरान उदवंतनगर गांव के समीप सवारी बस में उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है