पांच दिन पूर्व अहमदाबाद से लौटा था घर, विषैले सांप के डसने से हुई मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुभकरणगंज गांव में सोमवार की रात हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 13, 2025 6:16 PM

आरा.

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुभकरणगंज गांव में सोमवार की रात विषैले सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुभकरणगंज गांव निवासी गंगा दयाल महतो का 34 वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो है. वह पेशे से मजदूर था. गुजरात के अहमदाबाद स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि पांच दिन पूर्व वह अहमदाबाद से वापस गांव लौटा था. सोमवार की रात वह जब घर बाहर स्थित सड़क चाट से उतरकर खेत की ओर जा रहा था. उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. परिजन उसे इलाज पटना ले जा रहे थे. तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजन उसके शव को वापस गांव ले आये. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई एवं चार बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी रीमा देवी व दो पुत्री राधिका, रानी एवं एक पुत्र प्रेमराज है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी पत्नी रीमा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है