महाकुंभ से लौट रही कार चलती ट्रक से टकरायी, तीन महिलाएं समेत पांच जख्मी

आरा-पटना नेशनल हाइवे पर कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड व टोल प्लाजा के बीच हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 10:44 PM

आरा.

आरा-पटना नेशनल हाइवे पर कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड एवं टोल प्लाजा के बीच मंगलवार की सुबह महाकुंभ से लौट रही एक वैगेनार कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. हादसे में कार पर सवार तीन महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के एक साइड के परखचे उड़ गये. इसके बाद स्थानीय थाना एवं लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, जख्मी चार लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में पटना जिला के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कंकड़बाग निवासी जितेंद्र सिंह, उनकी पत्नी अर्चना कुमारी उनके रिश्तेदार मंटू सिंह की पत्नी वंदना कुमारी, नवीन कुमार शर्मा एवं नीलू देवी शामिल हैं. इधर अर्चना कुमारी ने बताया कि वे सभी लोग अपनी कार से शुक्रवार की रात प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए गये थे. सोमवार की मध्य रात्रि करीब तीन बजे वे लोग स्नान कर वापस कार से पटना लौट रहे थे. उसी दौरान सकड्डी मोड एवं टोल प्लाजा के बीच कार चला रहे व्यक्ति को झपकी आ गयी, जिसके कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद वंदना कुमारी की हालत को चिंताजनक देते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है