आरा में हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग, पांच पर प्राथमिकी

पूर्व के विवाद में फायरिंग करने की सामने आ रही बातनवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में रविवार की रात हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | December 15, 2025 7:04 PM

आरा

. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर मुहल्ले में रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों द्वारा तबातोड़ फायरिंग कर दी गयी. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायरिंग की वारदात को लेकर आसपास की इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार खोखा बरामद किया. इसके पश्चात पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव निवासी स्व.श्री निवास सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह वर्तमान में थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर मुहल्ले में अपना मकान बना कर रहते हैं. रविवार की रात उनके घर पर दो बाइकों पर सवार पांच की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों द्वारा तबातोड़ फायरिंग कर दी गयी. हालांकि फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. सुनील कुमार सिंह द्वारा नवादा थाने में बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव निवासी सत्येंद्र यादव के दो पुत्र कृष्ण यादव उर्फ बाडू यादव, सूरज यादव एवं उसी गांव के निवासी यादव के तीन पुत्र बबलू यादव, प्रिंस यादव उर्फ भरत यादव एवं चंदन यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि रविवार की रात करीब 9 बजे जब वह घर पर नहीं थे और उनकी पत्नी घर पर अकेली थी, तभी उनके द्वारा उनके घर के आगे एवं पीछे अंधाधुंध फायरिंग की गयी. इसकी सूचना उनकी पत्नी द्वारा दी गयी. इसके बाद उनके द्वारा डायल 112 नंबर एवं पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गयी. जिसके बाद नवादा थाना पुलिस और डायल 112 नंबर घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि दर्ज प्राथमिकी में घटना का कारण नहीं बताया गया है. इधर, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि वादी सुनील कुमार सिंह के भाई रविवार को अपने गांव लहंग डुमरिया गये थे, जहां आरोपित लोगों में से एक व्यक्ति से उनका झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े को लेकर रविवार की रात उनके घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है