Bhojpuri News : दुलमचक में दो पक्षों के बीच मारपीट व वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी
चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने छह-सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
सहार. चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने छह-सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. यह मामला एएसआइ मुना कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि तीन नवंबर को एक पार्टी के झंडे को जलाने और उसका वीडियो वायरल करने के मामले में भी पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया था. इसके अलावा, छह नवंबर को मतदान के दौरान भी दोनों पक्षों में कहा-सुनी और मतदान केंद्र के बाहर मारपीट हुई, जिसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस तनाव को लेकर शनिवार को पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने कई थाना क्षेत्रों में कैंपिंग की. इधर, पथराव करने और सरकारी एवं निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में 20-25 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, दुलमचक में दो पक्षों के बीच चल रहे तनाव के बीच पुलिस कैंप कर रही थी. यहां गुलजारपुर के दो युवकों को मारने के विरोध में पथराव किया गया, जिसमें चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस पथराव में एक दर्जन से ज्यादा वाहनों और सुधा डेयरी तथा दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस ने इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
