दोहरे हत्याकांड में वांछित आरोपित सह बालू माफिया धीरज पांडेय की सड़क हादसे में मौत
धोबहा थाना क्षेत्र के मनी राय के टोला गांव में गुरुवार की दोपहर हुई घटना
आरा.
जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के मानी राय के टोला गांव में दोहरे हत्याकांड में वांछित सह बालू माफिया की सड़क हादसे में गुरुवार को मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि उसकी बाइक पर बैठे उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं, परिजन द्वारा उसकी मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. उधर घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय एवं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ आरा अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव निवासी व बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय का पुत्र सह बालू माफिया धीरज पांडेय उम्र 28 वर्ष है. जबकि जख्मी युवक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी उमेश पांडेय का पुत्र व मृतक का फुफेरा भाई मिक्कू पांडेय है.मृतक के फुफेरे भाई ने कहा, स्कॉर्पियो सवार लोगों ने लाठी-डंडे और रॉड से मार किया जख्मी :
इधर मृतक के फुफेरे भाई मिक्कू पांडेय ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई धीरज पांडेय के साथ बाइक से अपने गांव पीपरपांती से सलेमपुर जा रहा था, तभी पीछे से स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग उसका पीछा करने लगे. पीछा करने के क्रम में उनके द्वारा बोला कि रुको नहीं तो गोली मार दूंगा. इसके बाद स्काॅर्पियो सवार लोगों द्वारा पहले दोनों को डंडे से मारा गया. उसके बाद लोहे के रॉड से मार दिया गया, जिससे दोनों गिर पड़े. इसके बाद उन लोगों द्वारा लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से मारकर धीरज पांडेय को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जिसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसके ममेरे भाई धीरज पांडेय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के मेरे भाई मिक्कू पांडेय ने पूर्व के विवाद को लेकर स्कोर्पियो सवार गुड्डू राय, विक्रमा राय,कामाख्या राय व अभिषेक राय सहित अन्य लोगों पर लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर खुद को जख्मी करने व ममेरे भाई धीरज पांडेय को मारकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है.धोबहा थानाध्यक्ष ने कहा, ब्रेकर पर बाइक के उछलने से गयी जान:
जबकि धोबहा थानाध्यक्ष वर्षा रानी ने बताया कि दोनों पल्सर बाइक से काफी स्पीड से आ रहे थे, तभी बीच में अचानक ब्रेकर आ गया, जिसके कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी. बता दें कि एक मई वर्ष 2024 में कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालू चक गदहिया बालू घाट पर सत्येंद्र पांडेय एवं गुड्डू राय गिरोह के बीच रंगदारी व वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी. उसी गोलीबारी के दौरान सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी ठेंगी महतो के पुत्र विकास महतो एवं उसी गांव के निवासी तुलसी राय के पुत्र सुदर्शन राय की गोली लगने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद मृतक विकास महतो के पिता ठेंगी महतो के बयान पर सत्येंद्र पांडेय, उसके पुत्र नीरज पांडेय एवं गुड्डू राय एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी दोहरे हत्याकांड में मृतक धीरज पांडेय अप्राथमिकी अभियुक्त था एवं उसी समय से वांछित चल रहा था. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में बड़ा था. मृतक के पिता सह बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय फिलहाल जेल में बंद है. मृतक के परिवार में मां देवी, तीन भाई नीरज पांडेय, छोटू पांडेय अंकित पांडेय व दो बहन कृति पांडेय एवं कल्याणी पांडेय है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की मां सावित्री देवी व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
