पुरुष वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में संतु कुमार को मिला पहला स्थान

दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By DEVENDRA DUBEY | December 13, 2025 7:33 PM

पीरो.

युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित मेरा युवा भारत भोजपुर के तत्वावधान में आदर्श युवा क्लब लहठान के द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पीरो प्रखंड के लहठान गांव स्थित खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद प्रतिनिधि दुदुन सिंह और लहठान पंचायत के मुखिया संतोष राम ने संयुक्त रूप से किया. राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सैयद फरहान अहमद व रोहित कुमार की देखरेख में शुरु प्रतियोगिता के दौरान महिला दौड़ प्रतियोगिता, ऊंची कूद, पुरुष दौड़ प्रतियोगिता, ऊंची कूद व फुटबाल मैच का आयोजन हुआ. पुरुष वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में संतु कुमार को प्रथम, मनोज कुमार को द्वितीय और नीरज यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय और प्रिया कुमारी तृतीय स्थान के लिए चयनित हुई.फुटबाल मैच बारूद फुटबाल टीम बनाम भीम राव आंबेडकर क्लब के बीच खेला गया जिसमें बारूद फुटबाल टीम ने 2-1 से जीत हासिल की.प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया.पुरस्कार वितरण समारोह में पंचायत सदस्य गोविंद साह, पंकज कुमार सिंह, प्रकाश बजरंगी, शिक्षक सरोज कुमार,गोविंद प्रसाद आदि उपस्थित थे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष कुन्दन सिंह उर्फ गोलू, मंटू पासवान,अनीश सिंह, विकास यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है