Bhojpuri News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, जाम
धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर-बलुआं मुख्य पथ के सारसिवान बाजार में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पदमिनिया गांव निवासी 58 वर्षीय विजय यादव की मौत हो गयी.
आरा. धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर-बलुआं मुख्य पथ के सारसिवान बाजार में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पदमिनिया गांव निवासी 58 वर्षीय विजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह सारसिवान में खटाल चलाता था और सुबह करीब 5 बजे पशुओं को चारा देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए सरैंया की ओर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर ग्रामीण उग्र हो गये और उन्होंने सड़कों पर पेड़ की डालियां काट कर आवागमन बाधित कर दिया. इस दौरान, सड़क जाम की स्थिति करीब 5 घंटे तक रही, सुबह 6:30 बजे से 11 बजे तक. सड़क जाम की सूचना मिलते ही धोबहा थाना पुलिस, बड़हरा के बीडीओ मोहित भारद्वाज, राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी सरोज यादव मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने ग्रामीणों से समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और मृतक के परिवार को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये की नकद राशि दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा. मृतक के परिजनों, खासकर उसकी पत्नी इसरानी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. विजय यादव के पांच संतान हैं, जिनमें से चार की शादी हो चुकी है. इस घटना के बाद पदमिनिया गांव में गहरा शोक छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
