Bhojpuri News : स्ट्रांग रूम का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक राज और अन्य वरीय अधिकारियों ने शनिवार को बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का गहन निरीक्षण किया.
आरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक राज और अन्य वरीय अधिकारियों ने शनिवार को बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. निरीक्षण में बैरिकेडिंग, सीसीटीवी व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती और अग्निशमन प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया. अधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके साथ ही, अनधिकृत प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया. इसके अलावा, मतगणना दिवस की तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये, ताकि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सभी कार्य संपन्न हो सकें. जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि चुनाव के समुचित आयोजन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से कार्य करें. पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई भी ढिलाई न बरतने के निर्देश दिये.
मतगणना कर्मियों काे दियागया प्रशिक्षण
मतगणना प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार इवीएम और पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए नियुक्त कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण महाराजा कॉलेज में आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में कुल 637 मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हुए. प्रशिक्षण में मतगणना की निर्धारित प्रक्रिया, इवीएम और पोस्टल बैलेट की गणना, प्रपत्र भरने की प्रक्रिया तथा पारदर्शिता बनाए रखने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए. प्रशिक्षण कोषांग के सुपर मास्टर ट्रेनर ने सभी कर्मियों को इन निर्देशों से अवगत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
