अगलगी में तीन सौ से अधिक गेहूं के बोझे जले

किसानों के सामने छायी भूखमरी की समस्या

By DEVENDRA DUBEY | April 23, 2025 10:37 PM

जगदीशपुर.

प्रखंड के शिवपुर बथान के वार्ड नंबर 11 में अगलगी की घटना में तीन सौ से अधिक गेहूं के बोझे जलकर राख हो गये. अचानक बोझाें में आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि बथान के समीप खेत में रखें गेहूं के बोझा में बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गयी. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे तीन सौ से अधिक गेहूं के बोझे जलकर राख हो गये. स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड कर्मी के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं पंचायत के मुखिया महेश ठाकुर, प्रदीप यादव, बहादुर जी, संजय जी ने बताया कि इस आग लगी की घटना में अशोक यादव, विनोद यादव, कृष्ण यादव की गेहूं की तीन सौ से अधिक बोझा इस आग लगी घटना में जलकर राख हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है