पुलिस ने चार आरोपितों को पूर्व के मामले में किया गिरफ्तार

सहार थाना पुलिस ने सखुआना गांव में की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | December 10, 2025 7:34 PM

सहार.

स्थानीय पुलिस ने चार आरोपितों को पूर्व के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार स्पेशल कोर्ट से सखुआना गांव निवासी लाल बाबू चौधरी उर्फ लाल बहादुर चौधरी और ओम् प्रसाद उर्फ ओम कुमार सिंह, बड़की खंडाव गांव के श्रीकांत सिंह और आकाश कुमार के खिलाफ वारंट जारी किया गया था, जिसमें पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि न्यायालय से वारंट जारी होने पर सखुआना और बड़की खंडाव से चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है