बाजार से घर लौट रहे युवक पर फायरिंग, पिस्टल के बट से पीटा

नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा पुल की मंगलवार रात की घटना मामले की छानबीन व आरोपित की धरपकड़ में जुटी पुलिस

By DEVENDRA DUBEY | December 10, 2025 8:02 PM

आरा.

नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा पुल के समीप मंगलवार की रात एक युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसके बाद उस पर फायरिंग भी होने की बात कही जा रही है.

भुक्तभोगी के अनुसार उसे टारगेट कर दो राउंड फायरिंग की गयी. बावजूद इसके वह बाल-बाल बच गया. उसके बाद उसे पिस्टल के बट से पीटा गया. उसमें उसकी आंखें के पास काफी चोटें आयी हैं. घटना चंदवा गांव निवासी उमाशंकर पांडेय के पुत्र दिलीप पांडेय के साथ हुई है. इस मामले में दिलीप पांडेय की ओर से गांव के ही ललन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. उसमें कहा गया है कि चंदवा मोड़ से घरेलू सामान खरीद कर वह मंगलवार की रात करीब नौ बजे घर लौट रहा था. चंदवा पुल के पास ललन यादव ने दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ घेर लिया और गाली-गलौज करने लगा. उसी दौरान ललन यादव की ओर से उस पर दो राउंड फायरिंग भी की गयी. उसमें वह बच गया, तो ललन यादव की ओर से पकड़ कर पिस्टल के बट से पिटाई कर दी गयी. उसके बाद उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और डायल 112 को सूचना दी.पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है.इधर, थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी का कहना है कि पैसे के विवाद की बात सामने आ रही है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है