पुत्र के बर्थडे पार्टी में पिता को लगी गोली, सनसनी
जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा.
पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में मंगलवार की देर रात पुत्र के बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान पिता को गोली लग गयी. जख्मी को दाहिने साइड सीने में गोली लगी है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लगाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. जानकारी के अनुसार जख्मी पवना थाना के धोबहा गांव निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र विकास कुमार यादव है. बताया जाता है कि विकास कुमार यादव के एक वर्षीय पुत्र का मंगलवार को जन्मदिन था, जिसको लेकर घर पर ही पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में देर रात हर्ष फायरिंग कर दी गयी. इस दौरान विकास कुमार यादव को गोली लग गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड छाती में लगी थी, जो फंसी हुई थी. ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. मरीज की स्थिति अभी स्टेबल है. उसे 72 घंटे तक उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा. हालांकि फायरिंग किसने की, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे के पिता को गोली लगी है. शुरुआती जांच में परिवार और पट्टीदार के लोगों द्वारा ही फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. फायरिंग करने वाले को चिन्हित कर लिया गया है. जख्मी की ओर से बयान भी दर्ज कराया गया है. फायरिंग करने वाले को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग के मामले में आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
