पीरो में जहां-तहां ऑटो खड़ा करने पर लगेगा जुर्माना

एसडीओ ने स्थानीय अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By DEVENDRA DUBEY | December 10, 2025 7:53 PM

पीरो.

पीरो नगर क्षेत्र में जहां-तहां ऑटो-रिक्शा खड़ा करनेवाले चालकों की अब खैर नहीं. यदि निर्धारित स्थल से इतर ऑटो खड़ा पाया गया, तो चालान कटेगा. पीरो में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कई सख्त आदेश जारी किये हैं. बता दें कि नगर के लोहिया चौक, पीटन देवी मंदिर, महावीर स्थान, पेट्रोल पंप सहित कई अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ऑटो रिक्शा चालक मनमाने तरीके से वाहन खड़ा कर यात्रियों की प्रतीक्षा करते हैं. इससे नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. पूर्व में अनुमंडल प्रशासन द्वारा द्वारा शहर के तीनों प्रमुख मार्गों पर ऑटो के लिए स्टैंड निर्धारित किया था, लेकिन ऑटो चालक उक्त आदेश को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से जहां-तहां वाहन खड़े कर यात्रियों की प्रतिक्षा करते हैं. खासकर लोहिया चौक के आसपास दिनभर ऑटो का अघोषित स्टैंड बना रलता है. इससे न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, बल्कि आये दिन सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा अक्सर आवाज उठाई जाती रही है. ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी ने इस बार पीरो थानाध्यक्ष सहित सभी संबंधित अधिकारियों को मनमाने तरीके से जहां-तहां आटो-रिक्सा खड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है. इसको लेकर बुधवार को कई आटो-रिक्सा चालकों का चालान काटा गया. इसके अलावा बुधवार को पीरो थाना परिसर में एसडीओ ने स्थानीय अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर फुटपाथी दुकानदारों के पुनर्वास को लेकर भी विचार विमर्श भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है