Bhojpuri News : चना बीज वितरण में धांधली का डीलर पर लगाये आरोप

इ-किसान भवन में बीज वितरण को लेकर शनिवार को किसानों ने धांधली का आरोप लगाया. विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद चना बीज लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी थी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 8, 2025 10:46 PM

गड़हनी. इ-किसान भवन में बीज वितरण को लेकर शनिवार को किसानों ने धांधली का आरोप लगाया. विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद चना बीज लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी थी. कृषि विभाग ने चना बीज पर सब्सिडी जारी की है, जिसकी कीमत बिना सब्सिडी 120 रुपये है, लेकिन सब्सिडी के बाद किसानों को 41.28 रुपये प्रति किलो मिलना चाहिए था. किसानों का आरोप है कि डीलर खुलेआम 43.75 रुपये प्रति किलो की दर पर बीज दे रहे हैं, जो निर्धारित दर से ज्यादा है. किसान अंकित सिंह और दिवाकर गांधी ने बताया कि डीलर जबरन अधिक पैसे ले रहे हैं. इस पर किसानों ने कृषि विभाग के कार्यपालक सहायक को लिखित शिकायत दी है. कृषि पदाधिकारी हर्ष भारद्वाज ने बताया कि पहले भी डीलर के खिलाफ शिकायतें आयी हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जायेगी और यदि आरोप सही पाये गये, तो उचित कार्रवाई की जायेगी. इस समय किसानों में असंतोष और आक्रोश है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस मामले में जल्दी कदम उठायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है