रोशनी से जगमग होगा बिहार का यह शहर, स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क लाइटों से निखरेगी शहर की खूबसूरती

Bihar News: आरा शहरी क्षेत्र में विभिन्न वार्ड व चौक-चौराहों को रोशनी से जगमग किया जाएगा. इसके तहत शहर के विभिन्न वार्डों व प्रमुख चौक-चौराहों पर 5 हजार नई स्ट्रीट लाइट और 20 हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगी. यह निर्णय शुक्रवार को आरा नगर निगम कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक लिया गया.  

By Rani Thakur | August 30, 2025 12:57 PM

Bihar News: आरा शहरी क्षेत्र में विभिन्न वार्ड व चौक-चौराहों को रोशनी से जगमग किया जाएगा. इसके तहत शहर के विभिन्न वार्डों व प्रमुख चौक-चौराहों पर पांच हजार नई स्ट्रीट लाइट और 20 हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगी. यह निर्णय शुक्रवार को आरा नगर निगम कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. मेयर इंदु देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शहर के समग्र विकास, स्वच्छता, रोशनी, यातायात और जनसुविधाओं पर कई अहम निर्णय लिए गए.

नए पार्किंग स्थल का होगा निर्माण

इस कड़ी में शहर के जेल रोड स्थित जेल के पास खाली पड़ी जमीन पर नए पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा. इससे आसपास के क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम हो सकेगा. वहीं, सड़क सुरक्षा के लिए डिवाइडर का निर्माण शीशमहल चौक से गोपाली चौक और जेल रोड से शिवगंज तक की मुख्य सड़क पर किया जाएगा.

दुकानदारों के लिए निर्देश जारी

जिन जगहों पर नियमित कचरा वाहन नहीं पहुंचता है, वहां स्थायी रूप से एक सफाई वाहन की व्यवस्था रहेगी. साथ ही होटल व दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वह निर्धारित समय पर कचरा बाहर निकालें. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सड़क किनारे लगेंगी तिरंगा लाइटें

बैठक में मेयर ने घोषणा किया है कि चौक से स्टेशन तक की सड़क के दोनों तरफ आकर्षक तिरंगा लाइटें लगाई जाएंगी. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर रेडियम युक्त नेम प्लेट बोर्ड लगाए जाएंगे. जिससे रात में साफ-साफ दिखे. शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल संकट समाधान के लिए नए समरसेबल पंप लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार से पुणे के लिए दौड़ेगी एक और अमृत भारत, कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनें भी चलेंगी