Bhojpuri News : मारपीट व गला दबा पत्नी को मार डाला, पति पर हत्या करने का आरोप

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. यहां पति ने अपनी पत्नी की मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 8, 2025 10:27 PM

आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. यहां पति ने अपनी पत्नी की मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिनमें दोनों आंखों के नीचे काले निशान, दाहिनी आंख के ऊपर चोट, गर्दन पर काला निशान, दोनों कानों से खून बहना और नाक से खून और झांक बहता हुआ पाया गया. मायके वालों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है, जिससे गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. मृतका की पहचान देवरिया गांव निवासी छोटेलाल चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है. मृतका की बड़ी बहन राजमुनि देवी ने बताया कि रीता देवी ने कुछ समय पहले घर में सीढ़ी बनाने के लिए समूह से 50 हजार रुपये का लोन लिया था. लोन का कुछ पैसा चुका दिया था, लेकिन बाकी का भुगतान बाकी था. इसी को लेकर रीता अपने पति से गांव से बाहर जाकर काम करने के लिए कहती थी, लेकिन दोनों के बीच आये दिन झगड़ा होता था. छठ पूजा के समय रीता देवी अपनी बहन राजमुनि के घर बड़हरा गयी थी, लेकिन छठ के बाद रीता अपनी बहन के साथ देवरिया लौट आयी. रात में खाना खाने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और मारपीट होने लगी. राजमुनि देवी के अनुसार, इसी दौरान रीता ने कहा कि मैं जब अपने घर चली जाऊंगी, तो तुम लोग मारपीट करते रहना. इसके बाद गुरुवार रात को रीता के पति ने उसके मोबाइल पर कॉल कर बताया कि रीता को पेट में दर्द हो रहा है और उसकी तबीयत काफी गंभीर हो गयी है. इसके बाद मृतका के मायके वाले देवरिया पहुंचे और वहां रीता को मृत अवस्था में पाया. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की बड़ी बहन राजमुनि देवी ने अपनी बहन की हत्या का आरोप उसके पति छोटेलाल चौधरी पर लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित पति की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि रीता देवी अपने तीन बहनों और दो भाइयों में दूसरे स्थान पर थी. उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी और उसके दो पुत्र लवकुश और भोला हैं. घटना के बाद मृतका के घर में शोक की लहर है. उसकी मां लालती देवी और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है