उदवंंतनगर में तीन सीमाना का कार्य शुरू, सर्वे कार्य में आयेगी तेजी
तीन सीमाना एवं सीमा सत्यापन के बाद किस्तवार की प्रक्रिया शुरू होगी
उदवंंतनगर
. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद फिर से सर्वे की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. इसके तहत उदवंंतनगर प्रखंड के बामपाली से सोमवार से एटीएस मशीन के माध्यम से तीन सीमाना एवं सीमा सत्यापन कार्य की शुरुआत की गयी है. जानकारी देते हुए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गौरव मौर्या ने बताया कि तीन सीमाना एवं सीमा सत्यापन के बाद किस्तवार की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इस प्रक्रिया अंतर्गत उदवंतनगर अंचल में आनेवाले सभी राजस्व ग्रामों में खेसरा नंबर देने की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने ने कहा कि सर्वे का यह अति महत्वपूर्ण कार्य है. उन्होंने रैयतों से निवेदन करते हुए कहा कि सभी भूधारी अपने आर (मेढ़) सही कराना सुनिश्चित कर लें, जिससे सही तरीके से खेसरा नंबर दिया जा सके और एक ही रैयत के आसपास के अलग-अलग प्लाट का नंबर नहीं दिया जा सके. नंबरिंग का कार्य शुरू होने पर सभी रैयत अपने प्लाट पर उपस्थित होकर राजस्व ग्राम के संबंधित अमीन को दखल कब्जा बताना सुनिश्चित करें. तीन सीमाना कार्य के बाद सर्वे की गाड़ी सरपट दौड़ने की उम्मीद है. सर्वे कार्य में तेजी आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
