पर्वों को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

कोईलवर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाये रखने के लिए पुलिस ने दिये कई निर्देश

By DEVENDRA DUBEY | March 30, 2025 10:19 PM

कोईलवर.

आगामी ईद पर्व एवं रामनवमी को लेकर कोईलवर थाने की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. ईद एवं रामनवमी के मद्देनजर कोईलवर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया. इस दौरान रविवार को नगर पंचायत कोईलवर में पुलिस अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल के साथ नगर के इलाकों में मार्च किया और लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की. फ्लैग मार्च की अगुवाई अंचल इंस्पेक्टर कमलजीत एवं थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद्र ने की. साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के जवान इस दौरान फ्लैग मार्च में मौजूद रहे. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा, और यदि कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को बताया कि पुलिस आपके साथ है. आपको किसी भी तरह की परेशानी है, तो आप पुलिस से संपर्क करें और उस परेशानी का सामधान कराएं, लेकिन कानून को अपने हाथों में न लें. अगर कोई व्यक्ति गलत करते पाया जाता है या दिखता है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है