पावरगंज गोढ़ना रोड पीएसएस से आज तीन घंटे कटेगी बिजली

कई गांव और मुहल्लों में बिजली गुल रहने से होगी परेशानी

By DEVENDRA DUBEY | January 15, 2026 6:45 PM

आरा

. विद्युत शक्ति उपकेंद्र, पावरगंज (गोढ़ना रोड) में लगे पावर ट्रांसफाॅर्मर में तेल डालने एवं अन्य मेंटेनेंस कार्य को लेकर 16 जनवरी शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक गोढ़ना पीएसएस से निर्गत सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

इस कारण गोढ़ना रोड, बिहारी मील, बहिरो, प्रताप इंटरनेशनल स्कूल, अनाइठ बाजारी मुहल्ला, बंगला कॉलोनी, बंधन टोला, स्टेशन रोड, नवादा थाना , पोस्ट ऑफिस रोड, पूर्वी गुमटी, मुर्दघटिया, कैलाश नगर, कॉऑपरेटिव कॉलोनी, न्यू बहीरो आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के पावर ग्रिड फीडर एवं कोईलवर फीडर से आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे बहियारा, चांदी, गुठौला, पियानिया, जमीरा, दरियापुर, गोढ़ना, बेलौर, कुसुमा, सरथुवा आदि बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है