सारसिवान में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त जख्मी
दो लोगों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर किया गया
आरा.
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सारसिवान बाजार के समीप गुरुवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये. डायल 112 नंबर पुलिस वाहन से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दो को चिंताजनक हालत में देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में बिहिया थाना क्षेत्र के आनर गांव निवासी बूटन यादव का 25 वर्षीय पुत्र विजय कुमार, उसी गांव के निवासी नंदजी यादव का 30 वर्षीय पुत्र अंजय कुमार यादव एवं हंसराज यादव का 25 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार यादव शामिल हैं. इधर, अंजय कुमार यादव ने बताया कि वे तीनों गुरुवार की दोपहर बाइक से खवासपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया गये थे. गुरुवार की शाम जब वे तीनों वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान सारसिवान बाजार के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद कृष्ण कुमार यादव एवं विजय कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखकर पटना रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
