बबुरा में ज्वेलरी दुकान से पांच लाख के जेवर व नकदी की चोरी
शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे चोर
बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से पांच लाख के गहने व नकदी की चोरी उचक्कों ने कर ली. यह घटना बुधवार की रात की बतायी जा रही है. दुकानदार प्रदुमन कुमार ने बताया कि मेरा हरिओम मां ज्वेलर्स व बर्तन भंडार नाम से यमुना मार्केट बबुरा में दुकानें संचालित हैं. जो मैं बुधवार शाम 6:30 बजे बंद कर घर चला गया था. गुरुवार की सुबह बगल के एक दुकानदार ने फोन करके चोरी की घटना से संबंधित सूचना दी. जैसे ही प्रदुमन कुमार चोरी की सूचना पर अपने दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि यमुना मार्केट के मेन गेट के ताला को काटकर चोर अंदर घुसकर और ज्वेलरी दुकान के शटर को लोहे के रॉड से कबाड़ ज्वेलरी दुकान में घुसकर अंदर रखे लॉकर का ताला तोड़ सोने की चेन, झुमका, पुराना गहना समेत अन्य सामान चोरी कर लिये हैं. इस घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने बबुरा थाने को दी. पुलिस ने चोरी की घटना को गंभीरता से देखते हुए फिंगरप्रिंट ब्यूरो पटना और डॉग स्क्वायड डिहरी बिहार को जांच के लिए बुलाया गया. दोनों टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जहां सैंपल लेकर चले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
