विवाहिता की हत्या में पति और ससुर सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव में शुक्रवार की दोपहर विवाहिता की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी थी.
आरा़. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव में शुक्रवार की दोपहर विवाहिता की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी थी. पटना जिले के मनेर निवासी आरती कुमारी की मां राजकुमारी देवी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बरौली गांव निवासी उसके पति, सास और ससुर को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि शादी के बाद से ही आरती के पति नीतीश कुमार, ससुर सुनिल पंडित और सास उर्मिला देवी द्वारा दहेज में पैसे एवं चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी. उसे लेकर उनकी बेटी आरती कुमारी को तीनों आरोपितों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. शुक्रवार की दोपहर आरती के पति नीतीश कुमार द्वारा अपने छोटे साले को फोन कर कहा गया कि शाम तक उसकी हत्या कर देने की धमकी दी गयी थी. उसके बाद दोपहर 12 बजे फोन कर कहा गया कि जल्दी हॉस्पिटल आइये. आपकी बेटी नहीं रही. उस आधार पर वे लोग अस्पताल पहुंचे, तो नीतीश उनलोगों को देख कर भाग गया. वहीं उनकी बेटी अस्पताल में बेड पर अचेत अवस्था में पड़ी थी. उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
