जदयू नेत्री को चाकू मारने वाला धराया, जेल
कोईलवर पुलिस ने सकड्डी से आरोपित को पकड़ा
कोईलवर.
विगत 24 नवंबर को जदयू नेत्री सोनम पटेल उर्फ लीलावती को चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी करने के आरोपित को कोईलवर पुलिस ने सकड्डी से धर दबोचा है. पकड़ा गया अभियुक्त थाना क्षेत्र के ही कुल्हड़िया निवासी स्व चंदू सिंह का पुत्र अवनीश उर्फ राजकुमार सिंह है जिसे पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर धर दबोचा है. इस बाबत थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र ने बताया कि बीते 24 नवंबर को थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया में जदयू नेत्री और जदयू महिला मोर्चा की नेत्री लीलावती उर्फ सोनम पटेल अपनी बेटी के साथ बैंक से घर लौट रही थीं, तभी आरोपित राजकुमार ने लीलावती पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गयी थीं. आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे आरा और बाद में पटना रेफर किया गया था. फिलहाल लीलावती पटना में इलाजरत हैं. इधर घटना के बाद जख्मी की निशानदेही पर गांव के ही राजकुमार सिंह और अन्य को आरोपित किया गया था. पुलिस आरोपित की धरपकड़ के लिए काफी प्रयासरत थी और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी बीच खबर मिली कि वह चोरी छुपे अपने घर आ रहा है. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने सकड्डी मोड़ के आसपास जाल बिछा दिया. जैसे ही आरोपित राजकुमार सकड्डी मोड़ से कुल्हड़िया जाने वाले रास्ते की ओर मुड़ा पुलिस ने उसे धर दबोचा. इधर पकड़े गये आरोपित को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
